

Hero electric एक ऐसी कंपनी जो हर एक बड़े से लेकर छोटे शहरों तक पोहोच गयी है। तो आज हम हीरो इलेक्ट्रिक के सबसे बेस्ट २०२१ के स्कूटर के बारे मे जानेंगे।
hero electric dash-
हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने dash स्कूटर को 2017 लॉन्च किया था।
हीरो इलेक्ट्रिक dash की कीमत 50-70 हजार तक है, यह कीमत हर एक राज्य में सरकार की सबसीडी और टैक्स के कारण अलग अलग है। यह स्कूटर सिर्फ और सिर्फ लाल (red) कलर में बाजार में मिल जाती है।
हीरो इलेक्ट्रिक dash के फीचर –
हीरो इलेक्ट्रिक dash वजन मे एक हलकी स्कूटर है, इसका वजन 70 किलोग्राम है।
हीरो इलेक्ट्रिक dash 250 w के मोटर पॉवर के साथ आती है, जिसकी बैटरी 48V की है। Dash की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह स्कूटर एक फुल चार्ज में 60 किलोमीटर जा सकती है और यह स्कूटर फुल चार्ज होने के लिए 4 घंटे लगाती है।
हीरो इलेक्ट्रिक dash में स्पीडो मीटर के लिए डिजिटल स्क्रीन दिया गया है जिसमे गाड़ी की स्पीड, इंडिकेटर का सिग्नल और बैटरी लो होने पर सिंगल मिलता है।
hero electric flash-
हीरो इलेक्ट्रिक flash की कीमत और कलर-
हीरो इलेक्ट्रिक flash की बात करे तो ये स्कूटर आपको 3 कलर में कही भी मिल जाएगी जिसमे लाल (red), सिल्वर और सफेद (white) कलर शामिल है। अगर हम बात करे flash के कीमत की तो ये 45-60 हजार तक है।
हीरो इलेक्ट्रिक flash के फीचर-
हीरो इलेक्ट्रिक fash एक ऐसी स्कूटर है जिसके 2 प्रकार बाइक मार्केट में मौजूद है जो की flash LX और flash LX VRLA है
अगर हम flash LX VRLA की बात करें तो ये स्कूटर 48V की बैटरी और 250W की पॉवर वाले मोटर के साथ आती है। इसकी टॉप स्पीड 25किलोमीटर प्रति घंटे और ये एक फुल चार्ज मे 50 किलोमीटर जा सकती है।
वही अगर हम flash LX की बात करें तो ये स्कूटर 51.2V की बैटरी और 250w की मोटर पॉवर के साथ आती है, जो की 25 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से जा सकती है। लेकिन यह स्कूटर अपने एक फुल चार्ज में 80 किलोमीटर जाती है।
दोनों ही स्कूटर फुल चार्ज होने मे 4-5 घंटे समय लेती है और दोनों के स्क्रीन डिजिटल हैं।
hero electric photon-
हीरो की photon एक ऐसी स्कूटर है जो 2 बैटरी पॉवर के साथ मौजूद है। यह स्कूटर आपको 4 कलर चुनने के लिए देती है इसमे लाल (red), सिल्वर, सफेद (white) और काला (black) कलर मिलते है। बात करे इसकी कीमत की तो ये 50-70 हजार रूपए तक मिल जाती है।
हीरो इलेक्ट्रिक photon के फीचर-
Photon के मुख्य 2 प्रकार है HX (सिंगल बैटरी) और HX (दुआल् बैटरी)।
अगर सिंगल बैटरी photon HX स्कूटर की बात करे तो यह स्कूटर 550w की मोटर के साथ आती है और 51.2 V की बैटरी के साथ आती है, जो की अपने एक समय के फुल चार्ज में 82 किलोमीटर जा सकती है।
वही अगर बात करें photon HX dual बैटरी वाली स्कूटर की तो यह स्कूटर भी 550w की मोटर के साथ आती है और 51.2V की बैटरी के साथ है। यह स्कूटर अपने एक समय के फुल चार्ज में 90 किलोमीटर जा सकती है।
hero electric atria-
यह स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक की ऐसी स्कूटर है जो हीरो इलेक्ट्रिक photon HX dual battery से मेल खाती है। इसके आगे के और पीछे के लाईट LED के है जोकी आपका चार्जिंग बचाकर रखते है।
यह स्कूटर सिर्फ लाल(red) और काले (black) रंग में ग्राहकों को मिल जाती है।
hero electric optima Li-
हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने optima स्कूटर में कुछ सुधार किए और optima Li बाजार में लाई।
हीरो इलेक्ट्रिक optima Li के फीचर-
यह स्कूटर 60-75 हजार रूपए में मिल जाती है, इसके के काला (black), लाल (red), नीला (blue) ये मुख्य कलर है। इस स्कूटर के मुख्य 2 प्रकार है – optima Li standard और optima Li ER
Optima Li Std की बात करे तो यह स्कूटर 250w मोटर पॉवर, 48V की बैटरी में 80 किलोमीटर जाती है। यह स्कूटर फुल चार्ज होने के लिए 4 घंटे लगाती है।
वही अगर हम बात करे optima Li ER की तो ये स्कूटर 1200w मोटर के साथ आ जाती है। इसकी मोटर 51.2V की है। Optima Li ER की टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह स्कूटर अपने एक फुल चार्जिंग में 110 किलोमीटर जाती है।
Hero electric का कौनसा स्कूटर लेना होगा सही?
अगर हीरो इलेक्ट्रिक के सभी स्कूटर की तुलना करें तो सभी स्कूटर डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल चार्जिंग प्लग, ट्यूब लेस टायर में आते है।
लेकिन चार्जिंग रेंज, टॉप स्पीड की बात करें तो सभी स्कूटर अलग अलग है। हीरो इलेक्ट्रिक की optima ER इन सभी स्कूटर में चाहे रेंज की बात हो या टॉप स्पीड की पहले नंबर पर हैं।